टूलकिट्स एवं मैनुअल – परियोजना योजना एवं विकास

शहरी अवसंरचनाओं की योजना एवं वित्‍तीयन के क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड के क्षमता विकास के लिए एवं एनसीआर के सुनियोजित विकास के लिए अच्‍छी गुणवत्‍ता युक्‍त अवसंरचनात्‍मक परियोजनाओं के संकल्‍पन, अभिकल्‍पन, विकास, मूल्‍यांकन और कार्यान्‍वयन के लिए आवश्‍यक कौशल प्रदान करने के लिए एशिया विकास बैंक ने 2 मिलियन अमेरिकी डालर की परामर्शी तकनीकी सहायता (टीए) का अनुमोदन कर दिया है।  इस टीए से एनसीआर में शहरी अवसंरचनात्‍मक विकास में तेजी लाने से संबंधित संस्‍थागत एवं कार्यान्‍वयन मामलों का समाधान करने में सहायता मिलेगी और जल आपूर्ति, सीवरेज, ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन एवं शहरी जन परिवहन में अधिकाधिक विनियोग का मार्ग प्रशस्‍त होगा।   इससे एनसीआर में कार्यकुशलता में सुधार होने की भी संभावना बनेगी।  अधिक विनियोग और बेहतर कुशलता का मूलभूत शहरी सेवाओं पर अनुकूल प्रभाव पडेगा और इस प्रकार, शहरी गरीब की जीवन यापन की गुणवत्‍ता पर एवं शहरी पर्यावरण पर भी प्रत्‍यक्ष रुप  अनुकूल प्रभाव पडेगा। 

यह टीए रिपोर्ट प्रमुख रुप से तीन घटकों अर्थात       घटक (क) : राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड के लिए व्‍यापार प्रक्रिया रीइंजीनियरिंग एवं कौशल विकास; घटक (ख) : कार्यान्‍वयन अभिकरणों द्वारा  परियोजना निरुपण में कौशल एवं प्रक्रिया सुधार; और घटक (ग) : शहरी एवं क्षेत्रीय आयोजना। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड परियोजना के लिए निष्‍पादन अभिकरण है और सदस्‍य सचिव, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की अध्‍यक्षता में विभिन्‍न गतिविधियों की निगरानी के लिए इस परियोजना के अंतर्गत बोर्ड में एक स्‍टीयरिंग समिति का गठन किया गया है।  

इस टीए कार्यक्रम के निम्‍नलिखित परिणाम होंगे:

  • कार्यान्‍वयन अभिकरणों के लिए परियोजनाएं चिन्‍हित करने के एवं डीपीआर तैयार करने एवं उपयोक्‍ता हितैषी वैबसाइट के विकास के लिए मानक प्रक्रिया मैनुअल/टूलकिट तैयार करना जिससे अच्‍छी गुणवत्‍तायुक्‍त डीपीआर तैयार करने से संबंधित विभिन्‍न मैनुअल और दिशा-निर्देश सम्‍मिलित होंगे;
  • ऐसे क्षेत्रों में प्रणालियां, प्रक्रियाएं, और मैनुअल यथा परियोजना मूल्‍यांकन, क्रेडिट मूल्‍यांकन, पोर्टफोलियो प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन और ट्रीजरी कार्य, संसाधन जुटाना; और
  • प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और अंतर्राष्‍टीय एवं राष्‍ट्रीय अच्‍छी पद्धति के क्षेत्र दौरों के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड और अन्‍य कार्यान्‍वयन अभिकरणों का प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण
 
घटक ख: परामर्शी फर्म : विलबर स्‍मिथ एसोसिएट्स लि.

घटक राज्‍य सरकारों और दिल्‍ली नगर निगम से ऐसे नगरों और क्षेत्रों को अभिज्ञात करने के लिए अनुरोध किया गया था जिसके लिए एडीबी टीए के अंतर्गत अवसंरचना महा योजनाएं बनाई जा सकती हैं। तदनुसार, महा योजना i) पानीपत में जल आपूर्ति ii) हापुड में सीवरेज iii) हापुड में अपवहन iv) गाजियाबाद में ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन v) गाजियाबाद में परिवहन प्रबंधन तैयार की गई हैं।

कार्यान्‍वयन अभिकरणों और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की क्षमता निर्माण के लिए निम्‍नलिखित परियोजनाओं के लिए आदर्श डीपीआर तैयार किए गए हैं 

क्रं.सं.

कार्यान्‍वयन अभिकरणों

कस्‍बा

          क्षेत्र

1

जन स्‍वास्‍थ्‍य इंजीनियरिंग विभाग, हरियाणा 

पानीपत

  • जल आपूर्ति

2

नगर निगम / गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

गाजियाबाद

  • ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन
  • परिवहन

3

हापुड नगर पालिका /हापुड – पिलखुआ विकास प्राधिकरण

हापुड

  • सीवरेज
  • वर्षा जल अपवहन

4

जन स्‍वास्‍थ्‍य इंजीनियरिंग विभाग, हरियाणा 

सोनीपत

  • वर्षा जल अपवहन

परामर्शी फर्म ने निम्‍नलिखित रिपोर्टें/दस्‍तावेज जिसमें क्षेत्र की उपर्युक्‍त महा योजना और डीपीआर सम्‍मिलित हैं, प्रस्‍तुत कर दिए हैं। 


प्रारंभिक रिपोर्ट 
अंतिरम रिपोर्ट
मसौदा अंतिम रिपोर्ट  
अंतिम रिपोर्ट

परियोजना योजना एवं विकास