बोर्ड द्वारा तैयार की गई क्षेत्रीय योजनाओं में एनसीआर क्षेत्रों के लिए नीतियों और कार्यक्रमों के संबंध में अपनी संस्तुतियों के माध्यम से चुनौतियों का सामना करने का प्रयास किया गया है। एनसीआर क्षेत्रीय योजना-2001 (क्षेत्रीय योजना-2001), इस क्षेत्र के लिए प्रथम सांविधिक क्षेत्रीय योजना, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड द्वारा 1989 में जारी की गई थी। (दूसरी क्षेत्रीय योजना अर्थात क्षेत्रीय योजना-2021 सितम्बर, 2005 में अधिसूचित की गई थी)। क्षेत्रीय योजना-2001 का लक्ष्य था एनसीआर में अधिवासों की वृद्धि और विकास को प्रेरित करने के माध्यम से, विशेष रुप से ऐसे क्षेत्रीय शहरी केन्द्रों, जो दिल्ली महानगर क्षेत्र (डीएमए – अब सीएनसीआर) के बाहर अवस्थित हैं, दिल्ली के बाहर अभिज्ञात क्षेत्रीय केन्द्रों में दिल्ली के समान सुविधाओं और अवसंरचनाओं का सृजन करके राजधानी शहर को अतिरिक्त दबाव से मुक्त करना था। |
 |