एनसीआर योजना एवं निगरानी प्रकोष्‍ठ

हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान और दिल्‍ली में क्रमश: चार योजना एवं निगरानी प्रकोष्‍ठ स्‍थित हैं। ये प्रकोष्‍ठ संबंधित राज्‍य सरकारों के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कार्य कर रहे हैं और ये बहु-विषयी स्‍वरुप के हैं तथा विभिन्‍न क्षेत्रीय कार्यक्रमों के संबंध में समन्‍वयकारी अभिकरणों के रुप में कार्य करते हैं। ये प्रकोष्‍ठ राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की क्षेत्रीय / उप-क्षेत्रीय / कार्यात्‍मक योजनाओं में यथा विनिर्दिष्‍ट नीतियों के साथ-साथ इन कार्यक्रमों का समन्‍वय सुनिश्‍चित करने के लिए प्रयत्‍नशील रहते हैं। सहभागी राज्‍यों में सामंजस्‍यता, संतुलित और स्‍थायी विकास को बढावा देने की दृष्‍टि से क्षेत्रीय योजना 2021 और इसकी पूरक विभिन्‍न परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन के लिए निम्‍नलिखित एनसीआर प्रकोष्‍ठ कारगर उपाए हैं:

1. एनसीआर योजना एवं निगरानी प्रकोष्‍ठ – दिल्‍ली

2.एनसीआर योजना एवं निगरानी प्रकोष्‍ठ – उत्‍तर प्रदेश

3. एनसीआर योजना एवं निगरानी प्रकोष्‍ठ – राजस्‍थान

4. एनसीआर योजना एवं निगरानी प्रकोष्‍ठ – हरियाणा